आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक के राडार पर चढ़े पांच गिरोहों के तैंतीस अपराधी

Youth India Times
By -
0

चिन्हित गैंग किए गए सूचीबद्ध
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अनवरत जारी है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे एसपी के राडार पर चढ़े पांच गिरोहों के कुल तैंतीस सदस्यों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया है। इन अपराधियों में हत्या, गोकशी तथा पशु तस्करी जैसे संगीन कुकृत्यों को गिरोह बनाकर अंजाम देने वाले शामिल हैं।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल से गुरुवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पशु तस्करी के मामले में कुख्यात गैंग के सरगना नसीम अहमद पुत्र जलालू निवासी खुटवा चक खुटवा थाना क्षेत्र मेंहनगर की गिरोह में शामिल खुटवा चक खुटवा ग्राम निवासी शफी कुरैशी पुत्र कमालुद्दीन, इसराईल पुत्र अय्यूब कुरैशी एवं सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम दोनों निवासी शास्त्री नगर वार्ड कस्बा व थाना मेंहनगर शामिल बताए गए हैं। पुलिस रिकार्ड में इस गैंग को डी-157 कोड नंबर आवंटित किया गया है। वहीं पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के मुखिया तरवां थाना क्षेत्र के जियापुर निवासी धर्मराज पासी पुत्र अतवारू तथा उसके गिरोह के सदस्यों में शामिल रमाकान्त यादव पुत्र रामबड़ाई, राजकुमार पासी पुत्र रामजनम, संतोष यादव पुत्र निरंजन व संतोष पासी पुत्र रामपलट सभी निवासी ग्राम समस्तीपुर (बबूरा) थाना जहानागंज के साथ ही लाला नट पुत्र किताबुल निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को चिन्हित कर इस गैंग को डी- 158 कोड नंबर आवंटित किया गया है।
इसी तरह गोवंश के वध कर प्रतिबंधित मांस के कारोबार में लिप्त गिरोह के सरगना महताब आलम उर्फ मेहताब निवासी ग्राम कटौली कला थाना क्षेत्र देवगांव व इसके 15 सदस्यों को डी- 159 कोड नंबर आवंटित किया गया है। इस गिरोह में मो० उमर पुत्र मोबिन, मो० इमलाक अहमद उर्फ मुन्नू पुत्र एकलाख अहमद शमसुद्दीन, मो० गालिब पुत्र जुबेर अहमद, शम्शे आलम उर्फ आफताब आलम पुत्र अब्दुल कयूम, ओबैदुल्ला उर्फ बैदुल्लाह पुत्र जुबेर अहमद, शमीम अहमद पुत्र हारून रशीद, अल्तमश पुत्र इमलाक अहमद, बेलाल पुत्र मसरूक अहमद, शैफुल्लाह उर्फ सफीउल्लाह पुत्र वारिस अली व अनीश अहमद पुत्र हारून रशीद सभी निवासी ग्राम नरायनपुर नेवादा थाना देवगांव, खालिद उर्फ पप्पू एवं राशिद पुत्रगण सद्दिक उर्फ सन्दापू निवासी ग्राम कटौली बुजुर्ग थाना देवगांव, फिरोज पुत्र मुमताज व अजीम पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा देवगांव तथा आदिल पुत्र शाहिद निवासी कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर बताए गए हैं। वहीं मारपीट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के मुखिया मेंहनाजपुर निवासी शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे पुत्र स्व० श्रीनाथ सिंह की गैंग को डी- 160 कोड नंबर आवंटित किया गया है। इस गैंग के सदस्यों में जितेन्द्र यादव पुत्र स्व० सरजू यादव निवासी ग्राम सोनबरसा थाना मेहनाजपुर स्थायी पता औडिहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह पुत्र राम गरीब सिंह ग्राम सिधौना तथा सुशील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी ग्राम एवं थाना मेहनाजपुर मूल निवासी ग्राम सरौना पूरबपट्टी थाना केराकत जनपद शामिल बताए गए हैं। इसी क्रम में गोवध के मामले में चिन्हित गैंग लीडर लड्डन उर्फ सकलैन पुत्र मोहम्मद सोहराब हाल पता नई बस्ती कस्बा अंबारी थाना फूलपुर एवं मूल निवासी ग्राम गोधना थाना क्षेत्र पवई तथा गैंग में शामिल रिजवान पुत्र कदीर ग्राम ससना थाना फूलपुर, रिजवान अहमद पुत्र दिलशाद अहमद निवासी गद्दोपुर थाना दीदारगंज, शमशाद अहमद पुत्र अनवारूल निवासी सहजेरपुर थाना फूलपुर, मो० समीर पुत्र लड्डन उर्फ सकलैन निवासी गोधना थाना पवई, हाल पता नई बस्ती अम्बारी थाना फूलपुर, सोनू पुत्र नगीना निवासी कान्धुपट्टी थाना कप्तानगंज, साजिदा पत्नी लड्डन उर्फ सकलैन निवासी गोधना थाना पवई, हाल पता नई बस्ती अम्बारी थाना फूलपुर के साथ ही मो० रेहान पुत्र आजम निवासी अम्बारी थाना फूलपर को गैंग कोड नंबर डी-161 आवंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)