आजमगढ़ : बाइक की डिग्गी तोड़ नकदी उड़ाने वाला पकड़ा गया

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कब्जे से 63 हजार रुपए, बाइक, असलहा व अन्य सामान बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर के ब्रम्हस्थान क्षेत्र में बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए उड़ाने वाला आरोपी रविवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराई गई रकम से 63 हजार रुपए, बाइक, तमंचा व कारतूस के साथ ही अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी बिहार प्रांत का निवासी बताया है।
बताते हैं कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी ग्राम निवासी रामनरेश यादव बीते 25 अप्रैल को अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ बाइक से शहर आए और पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में जमा रुपए निकाले। कुल डेढ़ लाख रुपए बाइक की डिग्गी में रखकर उक्त दंपती घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में ब्रम्हस्थान क्षेत्र में दोनों वाहन रोक मिठाई खरीदने लगे। इसी बीच उनकी डिग्गी में रखे रुपए रखा बैग उड़ा दिया गया।इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस को रविवार की रात सूचना मिली कि बाइक की डिग्गी से रुपए उड़ाने वाला युवक हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद है। बताए गए स्थान पर दबिश देकर पुलिस ने चिन्हित किए गए युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 63 हजार रुपए,पल्सर बाइक, तमंचा व कारतूस के साथ ही तीन मोबाइल फोन, तथा डिग्गी तोड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए। पकड़ा गया आरोपी विक्की कुमार यादव पुत्र स्व० नंदलाल बिहार प्रांत के कटिहार जिला स्थित जुराबगंज का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)