आजमगढ़ : एसकेडी में हुआ माताओं को समर्पित विविध कार्यक्रम
By -Youth India Times
Sunday, May 14, 2023
0
मां ही जिंदगी की पहली शिक्षक होती-अवनीश आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी इंटर कॉलेज में मातृ दिवस के अवसर पर दुनिया की सभी माताओं को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने गायन, नृत्य, पेंटिंग, रंगोली आदि से मां की ममता की उस छाया को दर्शाने की कोशिश किया जो इस धरा पर किसी भी प्राणी के जीवन का आधार होती है। कार्यक्रम की शुरुवात मां वीणा वादिनी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुई। इसके पश्चात गायन, नृत्य आदि का जो सिलसिला चला वह काफी देर तक चलता रहा। कक्षा नर्सरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत माफ करना ओ राम पहले लूंगा अपने मम्मी डैडी का नाम काफ़ी सराहा गया।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश पाण्डे ने कहा कि मनुष्य ही नहीं धरती के किसी भी प्राणी को माता से जो कुछ भी मिलता है उसकी भरपाई वह कभी नहीं कर सकता है। मां ही जिंदगी की पहली शिक्षक होती है और जो कुछ भी माता से सीखा जाता है उसी के आधार पर जिंदगी की इमारत खड़ी होती है। विशेषता, अंशिका, उन्नति, श्रेया, सृजल, प्रिया, अर्चना आदि की प्रस्तुति को काफी सराहा गया। कार्यक्रम को सफल बनने में श्रीकांत सिंह, संतोष, संजय, राजेश, प्रियंका, रानी, नेहा आदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।