आजमगढ़ : ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
By -Youth India Times
Wednesday, May 03, 20231 minute read
0
बाइक चला रहा साथी बाल-बाल बचा आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में बाइक चला रहा उसका साथ बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद माज उम्र 20 वर्ष पुत्र शाहिद खान निवासी खुन्दनपुर थाना कोतवाली देवगांव त्रिमुहानी के पास सिंगापुर पीसीओ के ऊपर रहते था। आज किसी कार्यवश वह मोटर सायकिल बसही गांव से देवगांव जा रहा था। हाईवे पर बसही मोड़ के पास तेजी गति से आ रही ट्रैक्टर से धक्का लग गया, जिससे माज नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि बाइक चला रहा उसका साथी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया।