आजमगढ़ : पत्नी का डीजे पर डांस करना लगा नागवार, पीटकर उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पति फरार
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदार पुर गांव में डीजे पर डांस कर रही पत्नी को देखकर आग बबूला हुए पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया।
सुनीता उम्र 42 साल पत्नी मुन्ना राम ग्राम नामदार पुर थाना कंधरापुर के निवासिनी थी। बीती रात करीब 10 बजे बगल में चल रहे गोदभराई के कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नाच गाना चल रहा था। सुनीता भी डीजे पर डांस कर रही थी। बताया जा रहा है कि पत्नी को डांस करता हुआ देख पति मुन्ना राम आग बबूला हो गया, वह अपनी पत्नी को वहां से पकड़ कर घर ले गया। घर में रखे लाठी से उसने पत्नी पर कई वार कर दिए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)