आजमगढ़ : सजातीय बाहुबली सांसद को बचाने में लगे हैं मुख्यमंत्री
By -Youth India Times
Tuesday, May 02, 20231 minute read
0
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के मामले पर हवलदार यादव ने सरकार को लिया निशाने पर आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में जनता भा.ज.पा के जनविरोधी किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों से उबकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिता रही है। मतदाता कमरतोड़ महंगाई, नौजवान बेरोजगारी की मार से मर्माहत है। भा.ज.पा के दोनों सरकारें डबल इंजन की सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया झूठ पर झूठ बोल कर वादे करते रहते हैं और एक भी वादा पूरा नहीं हो रहा है जिसमें जनता उनसे नाराज है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास की बात न करके अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर कानून व्यवस्था सुधारने की बात कर रहे हैं जबकि उनके सजातीय माफिया व अपराधी उनके साथ मिल रहे हैं- बैठ रहे हैं। देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान महिलाएं, बेटियां दिल्ली में धरने पर बैठे हैं लेकिन मुख्यमंत्री सजातीय बाहुबली सांसद को बचाने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय योगदान कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं यदि कोई पदाधिकारी व कार्यकर्ता की शिकायत मिले तो उनकी सिकायत जिले पर दें क्योंकि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। भाजपा को शिकस्त देने का काम समाजवादी पार्टी ही करेगी।