आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी होगा आरिफ खान का घर-हवलदार
By -Youth India Times
Sunday, May 14, 20231 minute read
0
गृह प्रवेश में पहुंचे गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने कहा कि समाजवादियों की तरक्की से और मजबूत होगी पार्टी आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मौलानी निवासी आरिफ मुस्ताक खान के गृह प्रवेश में पहुंचे समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार ने मकान पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाकर गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उनके साथ गोपालपुर विधानसभा के विधायक नफीस अहमद के साथ तमाम समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि मकान पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाया गया है इसका उद्देश्य क्या है। हवलदार यादव ने खुशनुमा अंदाज में जबाव देते हुए कहा कि आरिफ भाई समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं और इसके लिए अक्सर वे मुम्बई ही रहते हैं। उनका यह मकान परिवार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय की भूमिका अदा करेगा।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नफीस अहमद ने आरिफ मुस्ताक खान को बधाई देते हुए कहा कि आरिफ भाई पुराने समाजवादी नेता हैं। वे आगे भी इसी तरह तरक्की करते रहें जिससे कि समाजवादी पार्टी के लोगों को फायदा मिल सके।