सीओ ने सपा नेता के बेटे को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Sunday, May 07, 20231 minute read
0
पुलिस अधीक्षक ने मामले में बैठाई जांच चंदौली। यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दिन सीओ ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। दरअसल सीओ ने जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा है वह सपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। मामला चार मई का है। मुगलसराय थाना क्षेत्र के धर्मशाला इलाके में स्थित महात्मा गांधी कॉन्प्लेक्स के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह को दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी। इस पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी बात को लेकर एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महकमा हरकत में आया है। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। वही पीड़ित मैकेनिकल इंजीनियर अखिलेश ने भी वीडियो बयान जारी कर शासन और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।