आजमगढ़ : दबोचे गए दुष्कर्म व छेड़खानी के दो आरोपी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज व मेंहनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म एवं छेड़खानी के मामले में वांछित दो आरोपियों को धर दबोचा। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पेट दर्द की शिकायत पर किशोरवय पुत्री को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां ले जाने में पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी पाकर उसकी मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की आपबीती सुनकर जानकारी मिली कि क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने लगभग छह माह पूर्व पुत्री को अपने हवश का शिकार बनाया था। लोकलाज के भय से पीड़ित किशोरी ने अपने साथ हुई घटना को छिपा लिया। सारी हकीकत जानने के बाद पीड़िता की मां सोमवार को बिलरियागंज थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को पुलिस ने नामजद आरोपी जिवलाल पुत्र कतवारू निवासी ग्राम भगतपुर को स्थानीय कस्बा स्थित नए चौक से उस समय दबोच लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी क्रम में मेंहनगर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने तथा इस बात की शिकायत करने पर परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित बुद्धू उर्फ काशीनाथ पुत्र सोत्तम निवासी स्थानीय ग्राम कुसमुलिया को उसके गांव स्थित पुलिया के समीप गिरफ्तार कर लिया। घटना बीते 17 मई की शाम मेंहनगर तहसील के समीप घटित हुई बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)