आजमगढ़ : महिला प्रधान के घर में घुसकर ससुर को लात-घूसों से पीटा

Youth India Times
By -
0

प्रधान पति के ऊपर हमला करने की नीयत से घुसे थे दबंग
दो माह पूर्व भी दबंग पट्टीदारों द्वारा किया गया था जानलेवा हमला
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के विशेषा गांव में दबंग पट्टीदारों द्वारा घर में घुसकर महिला प्रधान के ससुर को लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के समय घर में और कोई सदस्य नहीं था। बताया जा रहा है कि दबंग पट्टीदार प्रधान पति के ऊपर हमला करने की नीयत से घर में घुसे थे। दो माह पूर्व भी हमला करने की यह घटना घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार माधुरी देवी पत्नी घनश्याम यादव फूलपुर थाना क्षेत्र के विशेष ग्राम पंचायत की प्रधान हैं। उनका आरोप है कि उनके दबंग पट्टीदार प्राय उसके पति घनश्याम यादव पर जानलेवा हमले का प्रयास करते रहते हैं। घनश्याम की तहरीर पर 19 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। बीते 25 मई की रात करीब सात बजे युद्धवीर उर्फ विजय पुत्र धर्मराज, ब्रह्मदेव, शशिकान्त सहित अन्य प्रधान पति को जान से मारने की नीयत से घर में लाठी, डंडा व तमंचा लेकर घुस गए। उस समय घर में सिर्फ मेरे ससुर रामअवध यादव पुत्र स्व0 जगरूप मौजूद थे। हमलावरों ने उन्हे लात-घूसे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और पूरे परिवार गाली गलौज देते हुए वहां से निकल गये। प्रधान पति ने थाना कोतवाली में दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अम्बारी हीरेन्द्र सिह से ने बताया कि सूचना प्रधान पति ने दिया है, पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शिकायत सही पायी गयी तो सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)