आजमगढ़ : चुनाव में जीतता एक ही है, हौसला नहीं टूटना चाहिए-विजय यादव

Youth India Times
By -
0

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरिओम यादव सहित विभिन्न लोगों का किया स्वागत
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के नरौली वार्ड में आयोजित स्वागत समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव द्वारा हरिओम यादव, अर्जुन चौहान, सुरेश चौहान, विष्णु चौहान, नारायन गोंड, संजय यादव, लालू चौहान, दिनेश आदि लोगों का स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि चुनाव होते रहते हैं जीतता कोई एक ही है पर हौसला नहीं टूटना चाहिए, शंभू चौहान, हरिओम यादव, अर्जुन चौहान ये सभी अपने लोग ही हैं। अब हमें पार्टी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है, इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। नरौली मोहल्ले में कोई भी विकास कार्य होगा अब वह जरूर होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने उक्त बातें बसपा के पूर्व प्रत्याशी हरिओम यादव के निजी आवास पर उनके द्वारा बसपा से इस्तीफा देने के बाद एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कही। 

कार्यक्रम का आयोजन शंभू चौहान के संयोजकत्व में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय यादव उपस्थित रहे।

इस दौरान दीपक यादव, गोलू सोनकर, बिरला सोनकर, मिठाई यादव, लाल दिन सोनकर (चेला), शेरू सोनकर, करिया निषाद, पप्पू यादव, मंटू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)