यूपी की माफिया लिस्ट में पुलिस ने जोड़ा एक और नाम

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर का यह डॉन बना डॉन नंबर 62
गोरखपुर। गोरखपुर का माफिया अजीत शाही अब प्रदेश वाली माफिया की सूची में शामिल होगा। वहीं पहले से इस सूची में शामिल पूर्व विधायक राजन तिवारी, विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह तथा राकेश यादव पर कार्रवाई के साथ ही निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी न सिर्फ उनके मुकदमों की पैरवी पर निगरानी रखेंगे बल्कि माफिया और उसके गिरोह को मिट्टी में मिलाने के लिए उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने माफिया राकेश के घर पहुंच कर उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
गोरखपुर के पांच माफिया (अजीत शाही, राजन तिवारी, विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह, राकेश यादव) पुलिस के निशाने पर हैं। इसमें अजीत शाही को छोड़कर बाकी चार प्रदेश भर के 61 माफियाओं की सूची में भी शामिल हैं। अजीत शाही ने सात साल तक पुलिस के आंख में धूल झोंकते हुए खुद को इस सूची से न सिर्फ दूर रखने में कामयाब हुआ था बल्कि टॉप टेन की लिस्ट से भी उसने अपना नाम बाहर निकलवा लिया था। रेलवे को- ऑपरेटिव बैंक में घुसकर धमकी के मामले में पुलिस की निगाह में चढ़ा माफिया अजीत शाही अब न सिर्फ टॉप-10 की सूची में शामिल हो गया है बल्कि प्रदेश के माफिया वाली लिस्ट में भी उसका नाम डाला जा रहा है। ताकि प्रदेशस्तर से भी उस पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा इन सभी माफियाओं उनके गुर्गों पर नजर रखने और सजा दिलाने के लिए एक-एक अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में माफिया अजित व सुधीर जेल में है। राजन तिवारी और राकेश यादव जमानत पर बाहर है जबकि विनोद फरार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)