आकांक्षा दुबे मर्डर को लेकर बोले खेसारी लाल

Youth India Times
By -
0

आजीवन करता रहूंगा उसके परिवार की मदद
समर सिंह को लेकर कही बड़ी बात
वाराणसी। खेसारी लाल यादव मंगलवार को काशी में अपने अलबम की लांचिंग करने पहुंचे थे। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव मंगलवार को अपने अलबम की लॉन्चिंग करने वाराणसी पहुंचे। उनके साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी थीं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए खेसारी ने कहा, "जिन महिला कलाकारों को एक्टिंग नहीं आती, उनके लिए ये इंडस्ट्री बिल्कुल भी सेफ नहीं है। क्योंकि जब आपको काम आएगा तो किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए जो भी इस फील्ड में आए, वह काफी सोच-विचार करने के बाद आए।''
उन्होंने आकांक्षा दुबे की खुदकुशी के पीछे समर सिंह का हाथ होने के सवाल पर कहा, "मर्द होने का मतलब ये नहीं है कि आप किसी पर हाथ उठाएंगे। जो व्यक्ति किसी महिला का सम्मान नहीं करता वह अपनी मां का भी सम्मान नहीं करता।''
आकांक्षा दुबे की मां को न्याय नहीं मिला, इस सवाल के जवाब में खेसारी लाल ने कहा, ''न्याय अब कोर्ट का विषय है। मैं आकांक्षा दुबे के परिवार की आर्थिक मदद कर रहा हूं और आजीवन जब भी जरूरत होगी, मैं मदद करता रहूंगा। सजा देना या किसी को दोषी कहना मेरे वश की बात नहीं है।''
खेसारी लाल यादव ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की। उन्होंने कहा, "यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, कलाकारों में असुरक्षा की भावना खत्म हो गई है। उनमें कोई तो अच्छी बात है, इसलिए वे दोबारा चुन कर आए हैं। उनके काम से सभी कलाकार काफी खुश हैं। यूपी में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छी सड़कें मिल रही हैं। शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन और माहौल भी मिल रहा है।''
खेसारी ने कहा, "मैं राजनीतिक दुनिया और नेता-नगरी से बहुत दूर हूं। भविष्य में क्या होगा इसके बारे में मुझे पता नहीं है। एक कलाकार का कोई दुश्मन नहीं होता। IPL मैच में भोजपुरी में कमेंट्री पर उन्होंने कहा, ''यह खुशी की बात है। क्योंकि, हिंदी और अंग्रेजी के बाद भोजपुरी ऐसी तीसरी ऐसी बोली है, जो सबसे ज्यादा बोली जा रही है।"
खेसारी ने कहा, ''हम लोग सोनभद्र के ओबरा में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां से हम लोग रात में वाराणसी आए थे। लेकिन, यहां पर रहने के लिए होटल ही नहीं मिला था। हम सभी एक्टर-एक्ट्रेस और क्रू मेंबर्स गाड़ी में ही सोए थे। रात भर जागकर हमने दिन में गाने की शूटिंग की। लेकिन, आज गाने की सफलता देखकर हमें अच्छा लग रहा है।''
उन्होंने कहा, ''हर सरकार का दायित्व है कि जनता के लिए काम करे। हम अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाएंगे, तो जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पाएंगे। अगर हम यूपी में काम करते हैं, तो इस मिट्टी में काम करने में मजा आता ही है। यूपी-बिहार में काम करते हैं, तो यहां पर रोजगार भी बढ़ता है। उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म बनाने पर सब्सिडी भी देती है। प्रोड्यूसर को फिल्म निर्माण में सहूलियत हो जाती है। कुछ हम लोग लगाते हैं, कुछ सरकार मदद कर देती है। इससे चीजें बड़ी हो जाती हैं।''

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)