आजमगढ़ में निरहुआ के रोड शो ने खींचा ध्यान

Youth India Times
By -
0

सांसद दिनेश लाल और आम्रपाली दूबे ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं...’ गाने से जमा रंग

आजमगढ़। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू के पक्ष में भाजपा आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सिने तारिका आम्रपाली दुबे ने रोड शो किया। उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशी को लोगों से जिताने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी का रोड शो नगर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकला। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रचार रथ पर सवार सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चल रहे थे। वहीं उनके बगल में खड़े भाजपा प्रत्याशी हाथ जोड़े लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान रोड शो में गाड़ियों पर लगे साउंड सिस्टम पर एक ही गीत बज रहा था बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया हांफ रहे हैं।
इस गीत के जरिए निरहुआ ने लोगों को माफिया के खिलाफ सरकार द्वारा किए जा कार्यों को याद दिलाते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। उनके द्वारा लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर जनपद को विकास के रास्ते पर ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और प्रदेश के साथ नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार बनेगी तो विकास और तीव्र गति से होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू के समर्थन में मंगलवार को पूरे नगर क्षेत्र में विकास यात्रा निकालकर कमल खिलाने की अपील की गई। जिसमे रथ पर सवार सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू, अखिलेश मिश्र गुड्डू, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह सहित भाजपाजनों पर नगरीय जनता ने कड़ी धूप में छतों पर खड़ा होकर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पा वर्षा करते हुए यात्रा का इस्तकबाल किया। जगह-जगह हो रही पुष्पा वर्षा के जरिए जनता ने मोदी और योगी सरकार द्वारा किए गए विकास पर अपने भावनात्मक प्रेम का इजहार किया और जमकर ट्रिपल इंजन की सरकार जैसे नारे लगाकर जोश का संचार किया।
यह विकास यात्रा सुखदेव पहलवान स्टेडिएम से निकलकर पहाड़पुर तिराहा, तकिया, मुख्य चौक, बड़ादेव, नगर पालिका चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, रैदोपुर, शारदा चौराहा, सिधारी होते हुए नरौली, हरवंशपुर, बवाली मोड़, रोडवेज होते हुए सिविल लाइन चौराहा पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। सर्वप्रथम भाजपाजनों ने भाजपा संस्थापक के प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया और निकाय चुनाव में विजयश्री का संकल्प लिया।
इस मौके पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहाकि आजमगढ़ का चप्पा-चप्पा चमकाने के लिए अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक जायसवाल दीनू को चुनिए ताकि आजमगढ़ का पूर्ण विकास हो सकें। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहाकि जिस तरह जनता जर्नादन ने सांसदीय चुनाव में कमल चापा था उसी तरह निकाय चुनाव में 11 मई को भी आजमगढ़ की जनता चुपचाप कमल चापेगी।
उन्होंने कहाकि पीएम मोदी जी और सीएम योगी जी की सीधी नजर आजमगढ़ के विकास पर है। केंद्र सरकार में आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का आपने ही मुझे मौका दिया, आज केंद्र की योजनाएं आजमगढ़ तक सीधे पहुंच रही है। इसी तरह निकाय चुनाव में भी अभिषेक जायसवाल दीनू के रूप में भाजपा प्रत्याशी को चुनकर आजमगढ़ नगर के विकास को गति देने का काम करना है। निरहुआ ने कहाकि जिस तरह से जनता ने पुष्पा वर्षा किया है उसी तरह कमल के फूल के निशान पर वोटों की वर्षा करके ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर आजमगढ़ का विकास को गति देनी होगी।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा ने कहाकि भाजपा प्रत्याशी के पीछे बड़ी गहरी राजनीति की गई, लेकिन इस राजनीति का जबाव 11 मई को जनता कमल के फूल पर अपने वोटों की मुहर से देगी।
भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहाकि बीते पांच साल से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पालिका को गर्त में ढकेलकर आजमगढ़ नगर को विकास से अछूता कर दिया। ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही आजमगढ़ का मास्टर प्लान व महाविस्तार योजना को लागू कराया जाएगा। फुटपाथ की दुकानों का स्थायीकारण करते हुए महानगरों की तर्ज पर नाइट मार्केट बनाया जाएगा। डम्पिंग ग्राउंड, तमसा तट का सुन्दरीकण, तमसा कॉरिडोर का निर्माण कराते हुए शहर की फिजा बदलना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहाकि प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर दीनू जायसवाल ही आजमगढ़ का चतुर्दिक विकास कर सकते है। उन्होंने कहाकि निडर होकर 11 मई को अपने बूथों पर जाए और कमल खिलाकर आजमगढ़ नगर में विकास की गंगा बहाने का काम करें। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपाजन व नगरीय जनता मौजूद रहे।
इस मौके पर पहुचे गोरख प्रांत अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा  कि भाजपा सरकार विकास की सरकार बन चुकी है, आजमगढ़ में  ट्रीप्पल ईंजन की सरकार बनाकर आजमगढ़ नगर पालिका को विकास के मुख्य धारा में लाने का काम करें. भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने बूथों अपने मुहल्ले में कमल खिला कर पार्टी को अजेय बनाने का कार्य करें.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)