यूपी के छह जिलों में एनआईए का छापा

Youth India Times
By -
0

हिस्ट्रीशीटर व भाजपा नेता से पूछताछ, खालिस्तान समर्थक को हिरासत में लिया
लखनऊ। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को ऑपरेशन ध्वस्त के तहत यूपी के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे। लखनऊ और अयोध्या में हिस्ट्रीशीटर व भाजपा नेता विकास सिंह के ठिकानों पर टीम ने छापा मारा। विकास सिंह का लखनऊ स्थित फ्लैट बंद मिला। अयोध्या में विकास सिंह के आवास पर छापा मारकर उससे कई घंटे तक पूछताछ की। उधर अमेठी से एक खालिस्तानी समर्थक को हिरासत में लिया है। एनआईए ने पंजाब व हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर पूरा ऑपरेशन किया। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, खालिस्तानी, आर्म्स व ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कार्रवाई की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और बागपत में भी कई ठिकानों पर टीमों ने छापा मारा। एनआईए की टीम बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट पहुंची। यहां पर विकास सिंह का फ्लैट है। टीम सीधे फ्लैट नंबर ए-77/4 के बाहर पहुंची। फ्लैट में ताला लगा मिला। सोसाइटी के पदाधिकारियों से टीम ने जानकारी जुटाई। करीब तीन घंटे तक टीम ने सोसाइटी के लोगों से पूछताछ कर विकास सिंह के बारे में तथ्य जुटाए। जानकारी मिली कि एक महीने पहले तक होटल मालिक अनुज सिंह किराए पर इसी फ्लैट में रहते थे। टीम ने उनसे भी पूछताछ की। करीब आठ बजे टीम यहां से चली गई। करीब 11ः45 बजे टीम अयोध्या के थाना महाराजगंज के देवगढ़ गांव में स्थित विकास सिंह के घर पहुंची। टीम के अधिकारी लगभग दो बजे तक उनसे बंद कमरे में पूछताछ करते रहे। इसके बाद टीम वहां से चली गई। इस दौरान भाजपा नेता के आवास के बाहर थाना पुलिस तैनात रही। बता दें कि भाजपा नेता विकास सिंह की मां का स्वर्गवास 16 मई को हो गया था। वे बुधवार को अपने पैतृक घर में ही मौजूद थे। एनआईए टीम के आने की पुष्टि महाराजगंज थाना प्रभारी अनुपम मिश्र ने की है, हालांकि वे पूछताछ से जुड़े बिंदुओं को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सके।
लंभुआ थाना क्षेत्र के तेरयें चौकिया गांव निवासी राजाराम का बेटा शिव मोहन, जगमोहन और प्रदीप पंजाब के लुधियाना के शिमलापुरी में रहते हैं। शिव मोहन हरियाणा की धन निरंकार संस्था से जुड़ा है। आरोप है कि धन निरंकार संस्था में विदेश से फंडिंग हुई है। करोड़ों रुपये संस्था से जुड़े लोगों के खाते में आने के बाद एनआईए अलर्ट मोड़ पर आ गई है। एनआईए ने संस्था से जुड़े लोगों को खंगालना शुरू किया तो शिव मोहन के बारे में जानकारी मिली। वह लुधियाना से गायब था। सुलतानपुर में दबिश दी तो वह नहीं मिला। उसके बाद टीम ने अमेठी के रामगंज थाना के दुल्हिनपुर गांव में दबिश दी। यहां टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से लंभुआ के तेरयेंया चौकिया गांव से शिव मोहन को हिरासत में ले लिया। अमेठी के एसपी डॉ. इलामारन जी. ने एनआईए टीम के जिले में आने की पुष्टि की। विकास महाराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री राम गोपाल मिश्र अन्ना की हत्या समेत अन्य बड़ी वारदातों में शामिल रहने का आरोप है। वह पहले सपा विधायक व बाहुबली अभय सिंह का साथी था। उनसे विवाद होने के बाद उसने भाजपा के पूर्व विधायक व वर्तमान में जेल में बंद इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का हाथ थाम लिया था। खब्बू के जेल में रहने के चलते भाजपा से चुनाव लड़ी उनकी पत्नी की चुनाव कमान विकास ने ही संभाली थी। सूत्रों के मुताबिक यूपी में जिन ठिकानों पर एनआईए ने छापे की कार्रवाई की वहां से कई अहम दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कब्जे में ली हैं। लोगों से पूछताछ कर जो जानकारी जुटाई है, उस आधार पर आगे की कार्रवाई एनआईए करेगी। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से कनेक्शन के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)