आजमगढ़ : एसओ मुबारकपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सीएम योगी के एसकेपी इंटर कालेज में आयोजित रैली को प्रभावित किए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने एसओ मुबारकपुर के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
जिला उपाध्यक्ष श्री मिश्र ने जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर बताया कि तीन मई को आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान मुबारकपुर एसओ राजेश कुमार द्वारा भाजपा पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पार्टी के भगवा पटका, टोपी के सामग्री को फेंकवाने की धमकी देकर पदाधिकारियों को आहत व भगवा वस्त्र को अपमानित करने का काम किया गया है। इस दौरान एसओ द्वारा जनसभा के दौरान मुझे एवं सहयोगी जिला मंत्री महेन्द्र मौर्या को पार्टी के काम में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था। श्री मिश्र ने एसओ पर विशेष मानसिकता से कुंठित होने व पार्टी के विरूद्ध अपशब्दों की बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उक्त मामले की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष से भी की गई है अब देखना है कि अपने ही सरकार में अपने ही पुलिस अधिकारी के खिलाफ पार्टी देर सबेर क्या एक्शन लेती हैं। बहरहाल यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। नाराज जिला उपाध्यक्ष एसओ के खिलाफ एसओ के खिलाफ आंदोलन करने की भी बात कही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)