रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के रामपुर अबू सईद गांव में छापेमारी कर मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया। बताते हैं कि निजामाबाद थाना में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने महिला आरक्षी शालू यादव व संध्या सिंह के साथ रामपुर अबूसईद गांव में रहने वाली निर्मला देवी पत्नी स्व० प्यारेलाल के घर पर दबिश देकर गांजा की बरामदगी करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।