सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार युवतियों समेत पांच गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, May 16, 2023
0
वाराणसी। वाराणसी के नदेसर क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने फ्लैट से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस के साथ पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित अभिलाषा कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में छापा मारा। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित एक फ्लैट में पश्चिम बंगाल की दो और बिहार की एक युवती के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया। मौके से प्रतिबंधित दवाएं सहित आपत्तिजनक सामग्री और 2660 रुपए नकद बरामद किया। बंगाल नंबर की कार भी बरामद की गई । पूछताछ में युवतियों ने गरीबी का हवाला देकर अनैतिक कार्य में संलिप्त होने की बात कबूल की। फ्लैट को किराये पर लिया गया था। मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर चारों का चालान कर दिया गया।