आजमगढ़ : पुलिस रिकार्ड में पंजीकृत किए गए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त छः गिरोह

Youth India Times
By -
0

गोवध, हत्या, लूट, डकैती व चोरी की वारदातों के लिए हैं कुख्यात
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में गोवध, हत्या, लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं के लिए कुख्यात रहे आधा दर्जन गिरोहों को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है। पंजीकृत गैंगों में हत्या,लूट, डकैती व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों में गैंग लीडर दीपक यादव पुत्र नरेश के साथ ही बरदह थाना क्षेत्र के इरनी ग्राम निवासी दीपक राजभर पुत्र अरविंद, तरवां क्षेत्र के भरथीपुर निवासी कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम व दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद, देवगांव कस्बा निवासी आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना तथा महिला सदस्य अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मन्नीपुर सहडौली थाना क्षेत्र गोला जनपद गोरखपुर बताए गए हैं। पुलिस रिकार्ड में इस गिरोह को डी-162 कोड नंबर आवंटित किया गया है। वहीं गोवध के लिए चिन्हित गैंग के लीडर मोबीन अहमद पुत्र स्व० जमालुद्दीन निवासी रन्नूखाना का पूरा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर व हसन अब्बास पुत्र इब्ने हसन निवासी जफराबाद थाना जलालपुर जिला अंबेडकरनगर को सूचीबद्ध कर इस गिरोह को डी-163 नंबर आवंटित किया गया है। गोवध के मामले में बदनाम गिरोह के सरगना भुचल्ला उर्फ अमजद खां पुत्र बाबू उर्फ बच्चन खान निवासी ग्राम खालिसपुर, थाना जीयनपुर तथा गैंग के सदस्यों में काजू उर्फ सुभान पुत्र मनुउल्लाह निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर एवं संतोष यादव पुत्र स्व० गुलाब निवासी ग्राम सेवराकुण्ड, थाना जीयनपुर को डी- 164 नंबर आवंटित किया गया है। इसी क्रम में गोवध एवं पशु तस्करी जैसी घटनाओं के लिए चिन्हित गैंग के सरगना आमिर पुत्र इस्तेयाक निवासी कसाई मोहल्ला (पठान टोला), कस्बा व थाना सरायमीर तथा गिरोह के सदस्यों में माजिद पुत्र इस्तियाक निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा सरायमीर के साथ ही सरायमीर कस्बे के पठानटोला मोहल्ला निवासी मिन्टू उर्फ फहीम अहमद एवं कय्यूम पुत्र फारूक शामिल हैं। इस गिरोह को डी-165 नंबर आवंटित किया गया है।
गोवध के मामले में चिन्हित गिरोह के सरगना नूर आलम पुत्र मु० नईम निवासी ग्राम बरहतिर जगदीशपुर, थाना जहानागंज व गैंग के सदस्यों में शाहआलम उर्फ लैला पुत्र हन्नान जावेद उर्फ कल्लू पुत्र एकबाल तथा सलाऊ उर्फ सलाउदीन पुत्र मो० सेराज उर्फ सेराजुद्दीन शामिल बताए गए हैं।इस गैंग को डी-166 आवंटित किया गया है। इसी तरह के कुकृत्यों के लिए बदनाम गिरोह के मुखिया दिलशाद पुत्र स्व० आसमोहम्मद निवासी रकबा पवई, थाना पवई तथा गैंग के सदस्यों में इसी गांव के रहने वाले जुबैर उर्फ जैश उर्फ मुवस्सिर पुत्र खुर्शीद शमशाद पुत्र आसमोहम्मद, नौशाद पुत्र आसमोहम्मद तथा गुड्डू उर्फ पिल्लू पुत्र जमालुद्दीन शामिल हैं। इस गिरोह को डी-167 नंबर आवंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)