लोगों की दुआओं का दिखने लगा असर रंग लाया रामकुंवर यादव का प्रयास रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से ग्रसित एवं चल फिर पाने में असमर्थ आठ वर्षीय आदित्य के परिवार को अब उसके जीवन की आस दिखने लगी है। मासूम आदित्य के उपचार हेतु भिक्षाटन करने का संकल्प लेने वाले तरवां क्षेत्र के समाजसेवी रामकुंवर यादव की पहल और इलाके के लोगों की इमदाद और दुआएं काम आयीं। इसका असर यह रहा कि वाराणसी स्थित कैंसर अस्पताल में उपचाराधीन मासूम आदित्य अब दौड़ने लगा है, बिमारी के चलते वह चल पाने में असमर्थ था। आदित्य के उपचार में दिन रात लगे हुए रामकुंवर यादव ने गुरुवार को फोन पर आदित्य की कुशलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के आर्थिक सहयोग से जिंदगी से जूझ रहे मासूम को अब जीवन की आस दिखने लगी है। लोगों की दुआओं का असर यह कि उसके ईलाज में जुटे चिकित्सक भी आदित्य के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से आशान्वित हैं। जल्द ही आदित्य स्वस्थ होकर हम सभी के बीच लौटेगा।