रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गुंडा एक्ट के मामले में आरोपित युवक को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा छह माह के लिए जिलाबदर किए जाने के बाद भी चोरी छिपे अपने गृहक्षेत्र में रह रहे अपराधी को मुबारकपुर पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जिले के मुबारकपुर तथा अंबेडकरनगर जिले में दर्ज लगभग दर्जन भर संगीन मामलों में आरोपित युवक का आपराधिक रिकार्ड मुबारकपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया। उसके आपराधिक कृत्यों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने उसे बीते 27 मार्च को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया। बताते हैं कि उक्त अपराधी पुलिस से नजर बचाकर अपने गृहक्षेत्र में रहने की जानकारी पुलिस को मिली और उसकी निगहबानी शुरू हो गई। गुरुवार को मुबारकपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बे के पूरा रानी मोहल्ले का रहने वाला तथा जिलाबदर किया गया हिस्ट्रीशीटर इरशाद पुत्र अब्दुल अजीज शहीद नगर की ओर से अपने घर की ओर जा रहा है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और पूरा रानी मोहल्ले में स्थित स्पोर्टिंग ग्राउंड के समीप उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है।