सपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, आज ही करेंगे नामांकन
By -Youth India Times
Thursday, May 18, 2023
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को उम्मीदवार बनाया है। यह दोनों पार्टी विधायकों के साथ दोपहर बाद नामांकन करेंगे। समाजवादी पार्टी ने मऊ निवासी पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को उम्मीदवार बनाकर पूर्वांचल की अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के वोट बैंक को संभालने की कोशिश की है तो दूसरी तरफ कौशांबी निवासी रामकरण निर्मल धोबी बिरादरी से हैं। निर्मल के जरिए पार्टी नेतृत्व ने युवाओं को खुद से जोड़े रखने की रणनीति बनाई है।