आजमगढ़ : श्रद्धा व विशाल ने लहराया विद्यालय का परचम

Youth India Times
By -
1 minute read
0

महादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल आजमगढ़ में सम्मान समारोह आयोजन हुआ, जिसमें सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक डी पी मौर्य एवं निदेशक नरेंद्र यादव प्रधानाचार्य राम नयन मौर्या ने मेडल एवं माला पहना कर सम्मानित किया।
10वीं में श्रद्धा शर्मा ने 95.16 % के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा माहिका पटेल, अमन सिंह, अतुल सिंह, काजल कन्नौजिया,श्रेया मौर्य,संजीवनी यादव,अमृत राज सिंह, अनुष्का सिंह एवम आदित्य राज सिंह आदि छात्र व छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए । 12वी में विशाल राजभर ने 92% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साक्षी एवं प्रियांशु मौर्या ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए !
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में श्रद्धा शर्मा एवं विशाल राजभर को विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य द्वारा 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा अन्य सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई!

विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्या ने बताया आज बच्चे सफल हुए हैं यह उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है साथ साथ में अपने अध्यापकों को धन्यवाद देता हूं जिनकी बदौलत आज बच्चों ने इतने अच्छे प्रतिशत लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया एवं विद्यालय का भी नाम रोशन किया! समारोह का संचालन किशन यादव जी ने किया! सम्मान समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)