पुलिस अभिरक्षा में दुष्कर्म के आरोपी पर चाकू से हमला

Youth India Times
By -
0

पेशी के दौरान कचहरी में साले ने किया लहूलुहान
प्रतापगढ़। कचहरी में उस समय अफरातफरी मच गई जब पेशी पर आए एक युवक पर पुलिस अभिरक्षा में चाकू से हमला कर दिया गया। अचानक हुए हमले से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। चाकू के हमले से युवक लहूलुहान हो गया। बताया जाता है कि युवक के साले ने ही उस पर चाकू से हमला किया है। दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद अटल बिहारी पुत्र राधे श्याम निवासी कांशीराम कॉलोनी सरोज चौराहा को सोमवार को पेशी पर कचहरी लाया गया था। उसके केस की आज सुनवाई होनी थी। कई पुलिसकर्मी उसे वज्र वाहन से लेकर कचहरी पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे कोर्ट में ले जाते समय कोर्ट की सीढ़ियों पर पहुंचा था कि अचानक पहुंचे उसके साले प्रियांशू पुत्र रमाशंकर ने उसके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए। इस घटना से कचहरी में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में वकील और वादकारी जुट गए। चाकू मारकर भाग रहे प्रियांशु को लोगों ने गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। चाकू लगने से घायल अटल बिहारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। उसके सीने और हाथ में जख्म हो गए हैं। कचहरी में पुलिस अभिरक्षा में दुष्कर्म के आरोपी पर चाकू से हमले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आईजी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करन के बाद घटना के संबंध में जानकारी ली। आईजी ने एसपी के साथ कचहरी और कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)