आजमगढ़ ब्रेकिंग : कुल्हाड़ी से हमला कर बहन को उतारा मौत के घाट
By -Youth India Times
Sunday, May 28, 20231 minute read
0
प्रेम प्रपंच बना घटना का कारण आजमगढ़। बीती रात रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई द्वारा बहन को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना का कारण प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है। घटना के बाद हत्यारा भाई और उसका पिता मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के रामनगर कुकरौछी गांव में रामकुवंर अपने पुत्र प्रमोद और पुत्री सिंधु (22) के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि सिंधु का गांव के ही एक लड़के से कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात जब सिंधु के भाई प्रमोद को भी पता चली तो उसने सिंधु को ऐसा कुछ करने से मना किया और काफी समझाया। इसके बावजूद सिंधु उस लड़के से बार-बार मिला करते थी। बीती रात करीब 9:30 बजे पिता राम कुंवर घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान भाई और बहन में प्रेम प्रपंच वाले मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नाराज भाई ने घर में रखी टांगी से बहन के सर व चेहरे पर कई बार वार कर दिया, जिससे बहन सिंधु का मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रामकुमार व प्रमोद दोनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।