रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली एवं निजामाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दस किलोग्राम गांजा तथा तमंचा बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। देवगांव कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के बरसेरवां मोड़ के समीप दस किलोग्राम गांजा की बरामदगी करते हुए दो कारोबारियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप पुत्र रामप्रीत व राजकुमार पुत्र सीताराम दोनों क्षेत्र के बैरीडीह गांव के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए प्रदीप के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। इसी क्रम में निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार को दिन में क्षेत्र के फरिहां चौराहे के समीप एक अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अमानुल्लाह पुत्र मोहम्मद तौफीक स्थानीय फरिहां गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ गोवध, गैंगस्टर तथा शस्त्र अधिनियम सहित कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।