आजमगढ़ : विजय जुलूस में हर्ष फायरिंग करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज नगर पालिका क्षेत्र में बीते 13 भी को सभासद पद पर निर्वाचित प्रत्याशी अनवार अहमद के समर्थकों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को मुकामी पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के नसीरपुर चौराहे के समीप अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया परवेज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद क्षेत्र के अलाऊद्दीन पट्टी गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हर्ष फायरिंग करने के दौरान बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसके खिलाफ गोवध, शस्त्र अधिनियम तथा गैंगस्टर सहित कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)