आजमगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़े दो ईनामी गैंगस्टर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

गिरफ्तार परवेज व नसीम के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हथियाने के मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद सभी के खिलाफ ईनाम घोषित किए जाने उनकी गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस को आखिरकार बुधवार को सफलता तब मिली जब 25-25 हजार के दो ईनामी अपराधी कानून के शिकंजे में फंस गए। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताते हैं कि सरायमीर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर ग्राम निवासी परिक्षित सिंह पुत्र स्व० प्रकाश नरायन सिंह द्वारा विगत 19 जुलाई 2019 को फर्जी दस्तावेज तैयार कर पुश्तैनी जमीन का किसी दूसरे को बैनामा कर देने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में गोकुलपुर ग्राम निवासी महेंद्र प्रताप पुत्र रामचरित्तर, दिवाकर सिंह पुत्र जिलेदार सिंह तथा शेरवां ग्राम निवासी परवेज अहमद पुत्र अशफाक अहमद एवं नसीम अहमद पुत्र मैनुद्दीन को नामजद किया गया है। पुलिस विवेचना में आरोपियों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज होने की जानकारी के उपरांत प्रशासन ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे परवेज और नसीम की गिरफ्तारी के लिए उन पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया। ईनाम घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस ने बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर क्षेत्र के बस्ती नहर पुलिया के समीप परवेज और नसीम को गिरफ्तार कर लिया। सरायमीर पुलिस ने एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम की मदद से गिरफ्तारी में कामयाबी पाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025