आजमगढ़ : घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

जांच कर की जाएगी कार्रवाई : एसडीएम सदर
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर आजमगढ़ में जहानागंज ब्लाक के परसुपुर गांव के लेखपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकारी रास्ते के पैमाइश के नाम पर प्रधान पति से पैसा ले रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने उसे संज्ञान में लेते हुए लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब किया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने का उन्होंने आश्वासन भी दिया है।

परसुपुर गांव के प्रधानपति राकेश यादव उर्फ गुड्डू गांव के एक सरकारी रास्ते की पैमाइश कराने को लेकर काफी दिनों से प्रयासरत थे। तहसील दिवस पर कई बार उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन हलका लेखपाल लाल बहादुर सिंह बिना पैसा मिले पैमाइश नहीं कर रहे थे। लेखपाल द्वारा प्रधान पति से पांच हजार रूपये की डिमांड की गई थी। काफी दबाव बनाने पर लेखपाल ने पैमाइश किया। इसके बाद प्रधान पति ने पांच हजार के बजाए लेखपाल को 1500 रुपये दिया। इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान  पति ने इसकी शिकायत भी एसडीएम सदर से किया। प्रकरण के बाबत जब एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को देखते हुए संबंधित लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। तीन दिनों में उनसे जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 23, January 2025