निकाय चुनाव में हार के बाद मायावती का बड़ा एक्शन, मंडल प्रभारी को पार्टी से किया बाहर
By -
Wednesday, May 17, 20231 minute read
0
मेरठ। यूपी निकाय चुनाव में मिली हार के बाद मायावती एक्शन में आ गई हैं। बसपा की करारी हार के बाद अब पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अनुशानहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। उधर, प्रशांत गौतम ने कहा कि बसपा की कमान ऐसे लोगों के हाथ में है, जिनका अपना कोई जनाधार नहीं है । जनाधार विहीन नेताओं के हाथ में पार्टी की कमान होने के कारण हार हुई है और उन्होंने 15 मई को ही इस्तीफा दे दिया था।
Tags: