आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएससी परीक्षा का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

हाईस्कूल की श्रद्धा शर्मा ने 95.16 प्रतिशत तथा 12वीं के विशाल राजभर ने 92 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया प्रथम स्थान
आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल, सिधारी, आजमगढ़ के सीबीएससी परीक्षा में कक्षा 10 -2023 का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा श्रद्धा शर्मा ने 95.16% अंक प्राप्त करके पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा दूसरे स्थान पर माहिका पटेल 87.83% ,तीसरे स्थान पर प्रिंस कुमार 87.5% तथा चतुर्थ स्थान पर अमन सिंह 87% रहे तथा अतुल सिंह, काजल कनौजिया संजीवनी यादव ,अमृत राज सिंह ,श्रेया मौर्य ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया ।

इसी क्रम में कक्षा 12वीं का परीक्षा फल भी शतप्रतिशत रहा है। विद्यालय के छात्र विशाल राजभर ने 92% अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है छात्र ने सभी विषयों में A-1 श्रेणी प्राप्त किया है ।साक्षी, प्रियांशु मौर्य, दिव्या सोनकर, अंकित मौर्य ,प्रिया यादव ,अरुण पांडे ,प्रीति यादव ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक श्री राम लखन मौर्य, प्रबंधक श्री डीपी मौर्य ,डायरेक्टर श्री नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, अजय कुमार यादव रामचरण मौर्य ,बृजराज यादव एवं शिक्षक दिनेश यादव ,किशन यादव, राधा कृष्णन यादव, कमलेश यादव, जितेंद्र तिवारी बृजेश यादव ,मेवा लाल यादव ,जितेंद्र यादव एवं राहुल तिवारी ने हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025