आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की डिग्गी से 1 लाख 32 हजार गायब
By -Youth India Times
Tuesday, June 20, 20231 minute read
0
अतरौलिया बाजार में तगादा के लिए गया था व्यापारी रिपोर्ट : शिव शंकर आजमगढ़। अतरौलिया बाजार के मुसाफिर चौक पर आजमगढ़ के कपड़ा व्यापारी की मोटरसाइकिल की डिग्गी से ₹132000 संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गए। घटना के समय व्यापारी मोटरसाइकिल खड़ी करके एक दुकान से तगादा करने के लिए गया हुआ था। पीड़ित द्वारा अतरौलिया थाने में लिखित तहरीर देकर मामले से अवगत कराया गया। घटनाक्रम के अनुसार आजमगढ़ के कपड़ा व्यापारी गर्ग होजरी के यहां कार्यरत रमेश उपाध्याय सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे अतरौलिया बाजार में तगादा के लिए आया हुआ था। रमेश के अनुसार तगादे के ₹132000 बाइक की डिग्गी में रखकर मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा में खड़ी कर अतरौलिया बाजार के मुसाफिर चौक स्थित एक कटरे में चला गया। उसके साथ आया हुआ एक व्यक्ति भी उसके साथ ही था। इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा उसकी बाइक में रखे हुए ₹132000 संदिग्ध परिस्थितियों में गायब कर दिए गए। पीड़ित ने इस बाबत अतरौलिया थाने में तहरीर दी, तहरीर मिलने के बाद पूरी छानबीन में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए पैदल चलते हुए आया और डिग्गी से पैसा निकाल कर बाजार की तरफ चला गया।