आजमगढ़ : सांसद निरहुआ ने 171 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

Youth India Times
By -
0

निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलायें-दिनेश लाल
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 75 जनपदों के लिए चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ़ में किया गया।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर चयनित 171 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 ओपी तिवारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इन्द्रनारायण तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सांसद दिनेश लाल ने जनपद में नव चयनित समस्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बधाई दी एवं कहा कि आप जहां भी कार्य करें, वहां पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलायें।
प्रभारी जिलाधिकारी ने चयनित समस्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सबका उत्तरदायित्व है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी संचालित योजनाएं हैं, उसका शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलायें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने में एएनएम का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होने कहा कि सौंपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, डीआईओ एनआईसी चन्दन यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं नव चयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)