आजमगढ़ : बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 10 घायल, 02 गंभीर
By -Youth India Times
Saturday, June 17, 20231 minute read
0
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के श्रीनगर सियरहा अंडरपास के समीप हुआ हादसा
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के श्रीनगर सियरहा अंडरपास के पास शुक्रवार दोपहर प्राइवेट बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक वृद्धा जहां गंभीर स्थिति में है 10 के लगभग घायल हो गए। वाहनों की टक्कर से मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर राहत व बचाव कार्य में जुट गया। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। आजमगढ़ से सवारी लेकर प्राइवेट बस श्रीनगर सियरहा होते हुए रौनापार की तरफ जा रही थी। श्रीनगर सियरहा मंदिर के बाद बने अंडरपास के पास बगल से आ रहे ट्रक ने बस को साइड में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से लगे झटके के कारण बस सवार लोग अपनी सीटों से उछलकर इधर-उधर गिरे । मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए राहत व बचाव कार्य में जुट गए थे। कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़ लिया था।