अतीक के शूटर की निशानदेही पर मिले 21 असलहे, 88 कारतूस और 25 बमों का जखीरा
By -
Tuesday, June 06, 20232 minute read
0
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को 51 दिन हो चुके हैं लेकिन उसके गैंग के कारनामों की दास्तां लम्बी ही होती जा रही है। अब उसके शूटर अब्दुल कवि की निशानदेही पर पुलिस ने 21 असलहे बरामद किए हैं। 88 कारतूस और 25 बमों का पूरा जखीरा भी मिला है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल कवि ने ये असलहे अपने घर के पास जमीन में गाड़ कर रखे थे। पुलिस अब्दुल कवि को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। असलहे मिलने के बाद पुलिस ने अब्दुल कवि के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि अब्दुल कवि राजूपाल हत्याकांड में आरोपी था। वह 18 साल से सीबीआई और पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस का दबाव बढ़ा तो पांच अप्रैल को उसने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
Tags: