आजमगढ़ : 36 बिस्वा की पोखरी 3 बिस्वा में हुई तब्दील

Youth India Times
By -
1 minute read
0

युद्ध स्तर पर कब्जा कर रहे हैं भूमाफिया
रिपोर्ट : शाह आलम फराही
आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के फरिहा कस्बा के मौहरिया मोहल्ला में स्थित पोखरी नंबर 1372D पर वर्तमान में भू माफियाओं की नजर पड़ गई है। बताया जा रहा है कि 36 बिस्वा की पोखरी इस समय 3 बिस्वा में तब्दील हो गई है। बता दें कि इस पोखरी में दर्जनों घरों एवं बारिश का पानी भी जाता है। अतिक्रमण की सूचना गांव वालों ने उच्चाधिकारियों, लेखपाल को दो दिन पहले दी थी, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ दिनों में बारिश शुरू होने वाली है, जो ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण भी बन सकती है। इस बाबत उपजिलाधिकारी विजय चंद मौर्या ने बताया कि मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025