Prayagraj News: राजू पाल हत्याकांड के आरोपी फरहान के खिलाफ रंगदारी के मुकदमे में धूमनगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस केस में उसका बी वारंट लेकर चित्रकूट जेल में तामील करा दिया है। अब रिमांड बनवाया जाएगा। फरहान के खिलाफ राजूपाल हत्याकांड समेत समेत 30 से अधिक केस दर्ज हैं। वह पुलिस कस्टडी से भी फरार हो चुका है।
जेल में बंद फरहान समेत अन्य के खिलाफ हरवारा निवासी मो. अशरफ सिद्दीकी ने 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। फरहान के अलावा मरियाडीह के आबिद प्रधान, फैजान, अबूबकर, आबिद के भतीजे जीशान और दानिश, कटहौली के कमर हारुन और मरियाडीह के जावेद नामजद हैं।
एफआईआर के मुताबिक बीते 28 मई को मो. अशरफ अकेले ही झलवा होकर अपने गांव हटवा जा रहा था। रास्ते में आबिद समेत अन्य आरोपियों ने असलहा दिखाकर उसकी गाड़ी रोक ली। असलहा दिखाकर फरहान के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।