रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ सांगानेर थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलपुर-माहुल मार्ग पर 50,000 इनाम घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताते हैं कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया गांव के मूल निवासी तथा इसी थाना क्षेत्र के चिऊटहीं गांव स्थित अपने ससुराल में रहने वाले सरफराज अहमद उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय मुस्तफा के विरुद्ध हत्या जानलेवा हमला लूट वह गैंगस्टर से संबंधित दर्जनभर मुकदमा पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 50000 रूपये इनाम घोषित किया गया था। सोमवार की दोपहर सरायमीर पुलिस को उसके लोकेशन के बारे में मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।