आजमगढ़ : कर्मचारी नेता प्रभु नारायण पाण्डेय उर्फ प्रेमी सहित 64 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Saturday, June 10, 2023
0
भड़काऊ भाषण और नारेबाजी करने पर हुई कार्रवाई आजमगढ़। हाइडिल कालोनी सिधारी स्थित पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता के कार्यालय परिसर में बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन के माध्यम से भीड़ इकट्ठा कर कार्यालय के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में चार नामजद कर्मचारी नेताओं सहित 60 अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, 6 जून की दोपहर करीब 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत मजदूर पंचायत उ0 प्र0 के बैनर तले राज नरायण सिंह, प्रभुनाथ पांडेय प्रेमी, रामनरेश टीजी, वीर बहादुर सिंह सेनानिवृत एवं अन्य बिजली कर्मचारियों सहित नाम व पता अज्ञात 50-60 संविदा कर्मियों ने साथ बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय मुख्य अभियंता आजमगढ़ क्षेत्र के परिसर में माइक लगाकर विभाग के खिलाफ तमाम प्रकार के नारेबाजी व भड़काऊ भाषण के माध्यम से विभिन्न प्रकार की धमकी देने के साथ विभागीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया। जबकि विभाग में उच्च कार्यालयों के आदेश द्वारा हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार निषिद्ध किया गया है। इसके बावजूद विभाग के नियम कानून का उल्लघंन करते हुए धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध किया गया। जिससे संविदा कर्मियों के प्रदर्शन में भाग लेने की वजह से विद्युत आपूर्ति राजस्व वसूली व विद्युत विच्छेदन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियन्ता ने उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिधारी थाने में तहरीर दी। इस सूचना पर पुलिस ने छानबीन करते हुए राज नरायण सिंह, प्रभुनाथ पांडेय प्रेमी, रामनरेश टीजी, वीर बहादुर सिंह सेनानिवृत एवं अन्य बिजली कर्मचारियों सहित नाम व पता अज्ञात 50-60 संविदा कर्मियों ने खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।