आजमगढ़: जिले में 92 स्थानों पर वाहन चेकिंग, पांचवें शतक से चूकी पुलिस
By -Youth India Times
Saturday, June 24, 20231 minute read
0
dummy pics
494 वाहनों का ई-चालान रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अनवरत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस ने पूरे जनपद में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 494 वाहनों का ई-चालान किया गया। पुलिस विभाग के मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने जिले में कुल 92 स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 1794 वाहन चेक किए गए। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के वाहन संचालन, तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने वाले, बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले कुल 494 वाहन संचालकों का चालान किया।