मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा के बाद BJP पर भड़के अजय राय, लगाया गंभीर आरोप
By -
Tuesday, June 06, 20231 minute read
0
वाराणसी। वाराणसी की एक अदालत ने अवधेश राय हत्याकांड को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने 32 पुराने मामले में दोषी मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुख्तार की सजा का ऐलान होते ही अवधेश राय के भाई अजय राय ने कोर्ट को दंडवत प्रणाम किया। साथ ही भाजपा सरकार पर हमला बोला। अजय राय ने कहा, यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है, मैंने, मेरे माता-पिता, मेरे भाई की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुके। सरकारें आईं और गईं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया लेकिन हमने हार नहीं मानी।
Tags: