आजमगढ़ : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति व सास गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तरवां थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के तितिरा पुलिया के समीप एक विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वांछित मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि बीते 30 मई को तरवां थाना क्षेत्र के तितिरा दुम्मापार ग्राम निवासी संजय यादव की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई रामअवतार यादव पुत्र मोती निवासी ग्राम बड़ागांव थाना क्षेत्र सादात जिला गाजीपुर ने मुकामी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। पारिवारिक कलह से तंग आकर बहन ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बहन के शव को ससुराल वालों ने मायके वालों को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ गुरुवार को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने तितिरा पुलिया के समीप मृतका के पति संजय यादव तथा सास विमला देवी पत्नी नन्दलाल यादव को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों कहीं भागने की फिराक में थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)