आजमगढ़ : दहेज हत्यारोपी सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद पुलिस द्वारा आज विभिन्न मामलों में दहेज हत्यारोपी सहित शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के माहुल चौराहे पर मौजूद दहेज हत्या के मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि वादी मुकदमा मंगरू निषाद ने बीते 11जून को दहेज की मांग को लेकर विवाहित पुत्री सुशीला की हत्या कर देने और शव का चोरी छिपे दाह-संस्कार कर देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के बनरपूरा लेदौरा ग्राम निवासी अंगद निषाद पुत्र राममिलन समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को दिन में पुलिस ने आरोपी अंगद निषाद को स्थानीय माहुल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है जो फरार बताए गए हैं।
इसी क्रम में महराजगंज थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के देवारा त्रिपुरारपुर खालसा गांव स्थित अंबेडकर मूर्ति चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सोनू यादव पुत्र केदार यादव स्थानीय निवासी बताया गया है। उसे गिरफ्तार करने वाले उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त सोनू यादव के खिलाफ चोरी-लूट व गैंगस्टर समेत कुल चौदह संगीन मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)