एंजल समर कैम्प समापन में डांस के साथ सेल्फडिफेंस, योगासन रहा आकर्षक

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर।
नन्द बॉक्सिंग अकैडमी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के तत्वाधान में साईं पब्लिक स्कूल में चली 16 दिवसीय एंजल समर कैंप का समापन बालाजी लॉन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ अनिल यादव व विशिष्ट अतिथि चंदेश्वर जयसवाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात गणेश वंदना नृत्य से कार्यक्रम आरंभ किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के डांस,सेल्फ डिफेंस,योग का प्रदर्शन दिखाया गया जिससे आए हुए दर्शकों ने लड़कियों द्वारा सेल्फ डिफेंस व योगासन को देखकर दंग रह गए तो वही देश भक्ति जैसे गानों पर नित्य ने लोगों का मन मोह लिया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ केएन पाण्डेय,सतीश जिंदल व विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीता अग्रहरी,डॉ जीके पाण्डेय,धनंजय सिंह,विवेक यादव,विकास शर्मा,जिला प्रचारक अशुतोषजी,नगर प्रचारक पवन जी की गरिमामय उपस्थिति रही।आयोजक सचिव कुमार नन्दजी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं संचालन मनीष सिंह ने किया।कार्यक्रम के अंत मे कैम्प में प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों का सम्मान हुआ जिसमें बंटी गौतम, शहाबुद्दीन,सुनीता कुमारी, शालिनी शर्मा,रीना तिवारी, सपना कुमारी,राहुल,सिद्धार्थ,नवीन गुप्ता,पीयूष राठौर,प्रताप नारायण चौबे रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)