सोमवारी बाजार में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, नगदी रुपए बरामद
By -Youth India Times
Wednesday, June 07, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-रोशन सिंह पीडीडीयू नगर। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक महिला अभियुक्ता कांति देवी अलीनगर जिला चंदौली निवासिनी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी के घ्1000 नगद बरामद हुए।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गौरतलब हो कि प्रत्येक सोमवार को पीडीडीयू नगर में फुटपाथ पर हॉट बाजार लगाया जाता है जिसमें खरीदारी करने वालों की भी भीड़ रहती है वही उच्चक्को का गिरोह भी बाजार में सक्रिय दिखाई देता है वही महिला पुलिस के गस्त करने के बावजूद भी सोमवारी बाजार में चोरी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कभी खरीदारी करने आए लोगों के मोबाइल तो कभी पैसे छीन कर उचक्के मौके से फरार हो जाते हैं।