आजमगढ़ : नायब तहसीलदार और वकीलों के विवाद ने पकड़ा तूल

Youth India Times
By -
0

कोर्ट में बैठने पर वकीलों ने किया हंगामा
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार शैलेंद्रचंद्र सिंह और अधिवक्ताओं के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार के कोर्ट में बैठने पर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस पर कोर्ट की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।इस मौके पर बार एसोसिएशन मेंहनगर के अध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि नायब तहसीलदार का व्यवहार ठीक नहीं है। वह फाइलों के निस्तारण में पक्षपात करते हैं। इसके एक दो नहीं, बल्कि कई उदाहरण हैं। नायब तहसीलदार की इस हरकत से परेशान होने के बाद अधिवक्ता 26 जुलाई 2022 से उनकी कोर्ट का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं। मामले से अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को नायब तहसीलदार ने कोर्ट में बैठकर मुकदमों का निस्तारण करना शुरू किया। इसकी जानकारी होने पर वकील एकजुट होकर वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसकी वजह से कोर्ट की कार्रवाई स्थगति कर दी गई। वकीलों ने चेतावनी दी कि नायब तहसीलदार का स्थानांतरण न होने तक बहिष्कार जारी रहेगा। उधर, नायब तहसीलदार शैलेंद्रचंद्र सिंह का कहना है कि डीएम का निर्देश है कि 30 जून तक हर हाल में दस सबसे पुराने वादों का निस्तारण कर सूची उपलब्ध कराएं। डीएम के आदेश पर मामलों के निस्तारण के लिए कोर्ट में बैठा था। वकलों वकीलों के विरोध के चलते काम ठप हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)