आजमगढ़ : जनसेवा केंद्र प्रतिनिधि से साढ़े सात लाख की लूट
By -Youth India Times
Friday, June 02, 2023
0
बेलईसा मंडी के पास बदमाशों ने असलहे के बल पर दिया घटना को अंजाम आजमगढ़। बेलइसा मंडी के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक जनसेवा केंद्र प्रतिनिधि से लगभग साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही एसपी सहित रानी की सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलईसा मंडी के पास शुक्रवार को अपाचे सवार अज्ञात लुटेरों ने जनसेवा केंद्र प्रतिनिधि से असलहे के बल पर सात लाख 46 हजार की छिनैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सिधारी थाना क्षेत्र निवासी गोपाल कुमार 20 पुत्र संतलाल बैग में सात लाख 46 हजार रूपया लेकर बाइक से जा रहा था। इसी बीच अपाचे से आए दो बदमाश गोपाल कुमार के बगल बाइक लगा दिया और कनपटी पर असलहा सटा दिया और रूपयों से भरा बैग छिनकर शहर की तरफ फरार हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ गौरव शर्मा, रानी की सराय थाना की फोर्स सहित एसओजी और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने इलाके के सभी सीसी टीवी के फूटेज चेक करने का निर्देश दिया है।