ढाई लाख के इनामी ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर

Youth India Times
By -
0

मंत्री के भाई के घर डाली थी डकैती
मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड से ढाई लाख रुपये के इनाम में फरार चल रहे शातिर बदमाश ने मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यूपी व उत्तराखंड की एसटीएफ भी इनामी बदमाश की तलाश जुटी थी। सरेंडर कर जेल जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। इनामी ने मुजफ्फरनगर में दर्ज उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर किया है।
जनपद मेरठ के सरधना क्षेत्र के शातिर बदमाश नफीस सपाटा ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर जनपद की फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर तीन में सरेंडर कर दिया। शातिर बदमाश ने जनपद में दर्ज उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले में जमानत तुड़वाई है। शातिर बदमाश के जेल जाने के पश्चात जनपद पुलिस व एसटीएफ को घटना की भनक लगी। पुलिस की माने तो सरेंडर कर जेल जाने वाले बदमाश पर उत्तराखंड से ढाई लाख का इनाम घोषित था। पिछले एक साल से दिल्ली, उत्तराखंड व यूपी की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसके गैंग का दूसरा साथी ढाई लाख का इनामी परवेज उर्फ फिरोज बाबा निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ अभी फरार चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)