रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात क्षेत्र के गूजरपार गांव में हुई गैर इरादतन हत्या की वारदात में वांछित मृतक के बड़े भाई व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि मंगलवार की रात गूजरपार गांव में स्थित एक नलकूप पर आयोजित दावत पार्टी में शामिल दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में गंभीर चोट लग जाने के कारण पंचदेव दुबे की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई इन्द्रपाल की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मृतक के बड़े भाई गिरीश दुबे पुत्र स्व० महातम एवं गांव के उसके साथी प्रवेश यादव पुत्र रामबाज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों आरोपी गूजरपार गांव की पुलिया के पास मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।