चोरी के सामान बरामद, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस ने अभियुक्त बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह पुत्र उदयनारायण नि०फुटिया थाना व जिला चन्दौली की निशानदेही पर अभियुक्तगण गोपाल चन्द्रवंशी पुत्र लक्ष्मण राम नि० मुबारकगंज थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार,संजय कुमार पुत्र अवधेश राम सोनकर उर्फ मकोही सोनकर नि० कादिरगंज थाना दरिगांव जिला रोहतास सासाराम बिहार,व बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह पुत्र उदयनारायण नि०फुटिया थाना व जिला चन्दौली के कब्जे से चोरी का सामान दो प्रिन्टर,दो एल०सी०डी०,एक
सीपीयू,एक डीवीआर,पांच पावर केबल,दो माउस,एक एच०डी०एम०आई०केबल, एक डीवीआर पावर केबल,दो प्रिन्टर कनेक्टिंग केबल के साथ जनपद रोहतास बिहार से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग नशे के आदी हैं नशा करने के लिए सामानों की चोरी कर बेच देते थे।जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025